बहराइच l 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में 08 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण 04 मार्च से 11मार्च 2024 तक किया गया जिसका का समापन समारोह किया गया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान वाहिनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत गाँव – बलाईगाँव, अचकवा, पुरैना रघुनाथपुर, विश्रामगाँव, भरहा, भादा, कसौंजी एवं सर्राकला के कुल 20 छात्र एवं छात्राओं को राज्य की राजधानी लखनऊ एवं दिल्ली के विभिन्न सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जे. डी. वशिष्ट उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय स.सी.ब. लखीमपुर खीरी ने छात्र एवं छात्राओं के मार्गदर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित एवं उनके उज्वल भविष्य कि कामना की तथा छात्र एवं छात्रओं द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष भ्रमण के दौरान भ्रमण किए गए सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थानों के बारे संक्षिप्त वृतांत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाये जा रहे सामाजिक व जन उत्थान कार्यों की प्रसंशा कर उन्हें सराहनीय कार्य बताया।कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट, 59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने बताया कि एस.एस.बी. का मुख्य उद्देश्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व है। सरकार के आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सशस्त्र सीमा बल हर क्षेत्र में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को हर क्षेत्र में मदद एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण कराती आ रही है। जिससे सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण युवा व्यवसाय कर स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।
इस अवसर पर गंगा सिंह उदावत कमांडेंट, 42वीं वाहिनी, शक्ति सिंह ठाकुर द्वितीय कमान अधिकारी 59वीं वाहिनी, डॉ. राकेश रंजन द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सक) 42वीं वाहिनी, शेखर बजाज, उप- कमांडेंट 59वीं वाहिनी, पर्था सार्थी रॉय उप कमांडेंट 42वीं वाहिनी, हिमांशु दुबे उप कमांडेंट 59वीं वाहिनी, संजय (प्रधानाचार्य) केन्द्रीय विद्यालय नानपारा, उप निरीक्षक कुलदीप, गुप्तचर विभाग के साथ वाहिनी के समस्त बल कार्मिक उपस्थित रहे।