
- रोटी बेटी के रिश्तों को मजबूती देगा भारत नेपाल महोत्सव – राजेंद्र यादव (नेपाल)
- भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम लौकाही मे आयोजित हुआ महोत्सव
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम लौकाही में भारत नेपाल मैत्री महोत्सव व कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम संयोजक सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वय सेवक हुकुम चंद्र वर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दु स्वयंसेवक संघ नेपाल के संभाग संघचालक राजेंद्र यादव रहे । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख अशोक ने कहा कि भारत नेपाल मैत्री महोत्सव आयोजित करने का उद्देश्य भारत नेपाल दोनों देशों में आपसी रीति रिवाज कायम रहे । हमारी संस्कृति जोड़ने का काम करती है । हमको बांटने के लिए तरह – तरह के षड्यंत्र चल रहे हैं । हमारी संस्कृति पर प्रहार किया जा रहा है ।
नेपाल से आये नेता मनसाराम यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिसमें दोनों देशों के लोगों को उत्सव में भागीदारी करनी चाहिए । इस आयोजन में दोनों देशों के सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत बनाने तथा रोटी बेटी के रिश्तों में मजबूती लाने के लिए प्रबुद्ध जनों ने अपने – अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में नेपाल से आए हुए मुख्य अतिथि संभाग संचालक राजेन्द्र यादव ने भारत नेपाल के संबंधों को मजबूत करने पर बल दिया । अपने उद्बोधन में कहा कि भारत नेपाल के रीति रिवाज और संस्कृति साझा संस्कृति है। इस रीति रिवाज और संस्कृति के विरासत को बचाकर आगे बढ़ने का काम हम दोनों देशों के नागरिकों का है । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सम्मान में पुष्प वर्षा एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजय जी, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीराम थारू, ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा, युवा भाजपा नेता राम सरोज पाठक, नेपाल के दीपक श्रीवास्तव, राम किशोर वर्मा, सभासद हर्षित शुक्ला, खंड सेवा प्रमुख अमित वर्मा, सन्तोष विश्वकर्मा, सुरेश कुशवाहा, विजय मौर्य, पुर्व प्रधान कादिर खान, इशरार खान, गोपाल यादव, पवन गौतम, विनोद सिंह मौजूद रहे l