Bahraich : निशानगाड़ा एसएसबी कैम्प में आयोजित हुई भारत – नेपाल की समन्वय बैठक

Mihipurwa, Bahraich : सशस्त्र सीमा बल, 70वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट मुकेश कुमार गौतम के नेतृत्व में भारत नेपाल समन्वय मीटिंग का आयोजन 70वीं बटालियन के निशानगड़ा, (बहराइच)कैंप में आयोजित किया गया जिसमें भारतीय पक्ष से मुकेश कुमार गौतम, अरुण मेवाड़ा , अभिनव कश्यप , अमित कुमार और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया l

वहीं मित्र देश नेपाल के पक्ष से जिला बर्दिया ,नेपाल पुलिस SP सरोज पाउडेल ,SP APF मन बहादुर शाही व अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान भारत नेपाल सीमा प्रबंधन हेतु एजेंडा बिंदु पर चर्चा हुआ । जिसमें बॉर्डर पिलर का मरम्मत,सीमा पर होने वाले अपराध पर नियंत्रण,सीमा प्रबंधन हेतु सूचनाओं का आदान-प्रदान, भारत नेपाल के अलावा तीसरे देश के नागरिकों को सीमा पर चेकिंग करना व सीमा प्रबंधन संबंधी अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया ।

दोनों पक्षों ने भारत- नेपाल रोटी बेटी का रिश्ता को ध्यान में रख कर इस बैठक को सकारात्मक रूप प्रदान किया, और दोनों देश के एजेंसियों द्वारा भारत नेपाल सीमा प्रबंधन हेतु समन्वय के लिए प्रतिबद्धता वा एक दूसरे को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक को समाप्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें