
Bahraich, Jarwal : जरवलरोड में चल रहे दो दर्जन से अधिक अवैध स्कूलों पर कार्रवाई समेत टिकैत गुट का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के ब्लॉक अध्यक्ष राम किशोर वर्मा की अध्यक्षता में जरवलरोड में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा। किसानों ने दो दर्जन से अधिक बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराकर एफआईआर दर्ज कराने, क्षेत्र के छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भेजने, बी. पैक्स लि. अलीनगर के जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन निर्माण कराने, किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने, मुस्तफाबाद सरकारी अस्पताल के सामने बने गड्ढों को बंद कर आरसीसी मार्ग का निर्माण कराने तथा जर्जर जरवलरोड–रेवढा मार्ग की मरम्मत कराने जैसी प्रमुख मांगें उठाईं।
ब्लॉक अध्यक्ष राम किशोर वर्मा ने बताया कि किसान रविवार को अगली रणनीति तय करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव ओमप्रकाश वर्मा, मध्यांचल जोन महासचिव मोहनलाल वर्मा, रामराज सिंह, समर सिंह वर्मा, अजय वर्मा, रामसमुझ निषाद, नर्मदे प्रसाद गौतम, वीरेंद्र कुमार वर्मा, कंचन देवी, राकेश राधेश्याम यादव, रामजस यादव, दीपू शुक्ला, रामानंद गौतम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा