Bahraich : आदर्श नगर पालिका नानपारा क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ी संख्या

Bahraich : नानपारा शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से नागरिकों में चिंता बढ़ गई है। शहर की गलियों और चौराहों में आवारा कुत्तों का झुंड घूम रहा है, जो किसी पर भी हमला कर सकता है। आए दिन कुत्तों के काटने के मामलों में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने को मजबूर होते हैं।

शहर के विभिन्न मोहल्लों में भारी संख्या में आवारा कुत्तों का आतंक देखा जा रहा है। इनमें ऐसे कुत्ते भी हैं जो पागल जैसे व्यवहार करते हैं, जिनके काटने से व्यक्ति की जान को खतरा भी हो सकता है।

इस स्थिति के मद्देनज़र जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़कर शहर से बाहर भेजने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें