
Payagpur, Bahraich : थाना क्षेत्र के बभनियावा में नव निर्मित चौकी भवन का लोकार्पण शनिवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने भवन का निरीक्षण किया और चौकी के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लोकार्पण समारोह में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा, थानाध्यक्ष करुणाकर पांडे, चौकी प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि चौकी भवन बन जाने से क्षेत्र की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन का प्रयास है कि आम जनता को त्वरित सहायता और न्याय मिले। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नए भवन से पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे गश्त और सुरक्षा व्यवस्था और प्रभावी होगी।
स्थानीय लोगों ने भी नए चौकी भवन के निर्माण पर खुशी जताई और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।