
Bahraich : बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर पीएमश्री विद्यालयों में बिजली कनेक्शन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, विकास खंड, बीईओ कार्यालयों, निरीक्षण भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पीएमश्री पत्रिका वितरित की जाए।
मानक कम्पोजिट विद्यालय एवं पीएमश्री निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि अवशेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएँ। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि विभाग अंतर्गत निर्माण स्थलों के लिए अभियंता को नामित कर संचालित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षण स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए।
डीएम श्री त्रिपाठी ने अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों/परिसरों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन/एलटी लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
डीएम ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। डीएम ने बाल वाटिका में बच्चों का निपुण शिक्षा के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित का टेस्ट कराने तथा विद्यालयों के लिए पैरामीटर निर्धारित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, बीएसए आशीष कुमार, पीडी-डीआरडीए मनीष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।










