Bahraich : प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पयागपुर तहसील दिवस में सुनी समस्याएँ, 53 में से तीन का मौक़े पर निस्तारण

Payagpur, Bahraich : प्रदेश के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज पयागपुर तहसील दिवस में पहुंचकर आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन का मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंत्री शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लोगों को त्वरित न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने लंबित मामलों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने पर ज़ोर दिया।

तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे और उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनता ने मुख्य रूप से राजस्व, पुलिस, विकास और अन्य विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें मंत्री के समक्ष रखीं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें