Bahraich : अवैध तस्करी का सामान बरामद, लाखों का माल जब्त

Rupaidiha, Bahraich : भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में तस्करी पर लगाम कसते हुए नेपाल के मित्र राष्ट्र की बाँके जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भारत से अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा बिना सीमा शुल्क का विभिन्न प्रकार का सामान जब्त किया है। बाँके पुलिस के सूचना अधिकारी दीपक पातली ने बताया कि नेपालगंज उपमहानगरपालिका क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर की गई छापेमारी के दौरान कपड़े, खाद्यान्न सामग्री, रेडी वाटर फैन, मैग्नीशियम एवं विटामिन की दवा से संबंधित पैकेट सहित अन्य वस्तुएं बरामद की गई हैं।

जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत करीब चार लाख पचास हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार यह पूरा माल भारत से नेपाल में बिना सीमा शुल्क चुकाए तस्करी के माध्यम से लाया गया था। बरामद सभी सामानों को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भंसार कस्टम कार्यालय नेपालगंज, बाँके को सौंप दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें