बहराइच : पारिवारिक कलह से परेशान पति ने दी जान, मचा हड़कंप

[ फाइल फोटो ]

कैसरगंज, बहराइच l कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम केसहरी बुजुर्ग में शनिवार की सुबह बाइस वर्षीय एक युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवक की ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा अभद्र व्यवहार व फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी दिये जाने की बात पर बेटे द्वारा जान देने का बात कही है l

प्राप्त जानकारी शनिवार को पवन उसकी पत्नी पूजा के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई इसकी जानकारी उसने अपने पिता को दी। पिता अपने साथियों के साथ पवन के घर पहुंचे तथा पवन व उसके पिता से अभद्रता करने लगे तथा जबरदस्ती अपनी बेटी को भी ले जाने लगे । इसका जब दृष्टिहीन पिता धर्मराज जायसवाल ने विरोध जताया तो वह लोग और भी उग्र हो गए। इतना कहकर वह अपनी बेटी को साथ ले गए तथा परिजनों को फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी भी दे गये।

इससे क्षुब्ध होकर शनिवार को पवन ने घर के कुंडे में लटक कर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरा गांव हतप्रभ रह गया। जिस पवन को उन्होंने आज सुबह खुश देखा था उसी के घर में मातम का माहौल देखकर पूरे गांव में आंखें नम हो गई। इस घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर