बहराइच: पत्नी के गम में पति ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

महसी/बहराइच l ग्राम पंचायत शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी एक युवक ने पत्नी के वियोग में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी दीपक (29) की पत्नी महाराजदीन ने 13 दिन पहले फंदा लगाकर जान दे दी।

भाई राजाराम ने बताया कि दीपक पत्नी की मौत के वियोग में रहता था। शुक्रवार को महिला का तेरहवीं कार्यक्रम निपटा कर इसके बाद शाम को बंगले में जाकर दीपक ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार शाम चार बजे शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार के लोग शव लेकर घर गए। सभी ने अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सूरज राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर