Bahraich : मां एवं बेटियों की मौत के प्रकरण में पति एवं सास-ससुर गिरफ्तार, पयागपुर पुलिस की कार्रवाई

Payagpur Tehsil, Bahraich : जनपद बहराइच में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पयागपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी पयागपुर के पर्यवेक्षण में थाना पयागपुर पुलिस टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी 2026 को थाना अध्यक्ष पयागपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 15/2026, धारा 85, 108 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत कोटबाजार, श्री कामेश्वर मंदिर के पास से की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में

  • विष्णु कुमार गुप्ता उर्फ विशाल गुप्ता पुत्र बजरंगी, उम्र लगभग 35 वर्ष
  • बजरंगी पुत्र स्व. तुलसीराम वैश्य, उम्र लगभग 56 वर्ष
  • पिंकी गुप्ता पत्नी बजरंगी, उम्र लगभग 56 वर्ष

निवासीगण कोटबाजार, श्री कामेश्वर मंदिर के पास, थाना पयागपुर, जनपद बहराइच शामिल हैं।

पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए तीनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश मणि मिश्र, उपनिरीक्षक योगेशनाथ तिवारी, कांस्टेबल राजेश कुमार एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका वर्मा शामिल रहीं।

पयागपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें