Bahraich : यातायात सप्ताह के अंतर्गत सैकड़ों वाहनों का हुआ चालान

Payagpur, Bahraich : यातायात सप्ताह के मददे नजर पयागपुर बस स्टॉप चौराहे पर उप जिला अधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश राय की उपस्थिति में दो पहिया चार पहिया ओवरलोड वह बिना हेलमेट तीन सवारी मोटरसाइकिल पर चलने वाले सैकड़ो से अधिक वाहनों का चालान काटा गया जिसमें लगभग लाखों रुपए का राजस्व वसूली की गई।
प्रभारी निरीक्षक पयागपुर मिथिलेश राय ने बताया कि इस समय यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के वाहनों की लगातार चेकिंग कराई जा रही है साथ ही सभी को हेलमेट लगाए जाने की अपील भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि नियम कानून के विरुद्ध चलने वाले लोगों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अब तक चार दर्जन से अधिक छोटे बड़े वाहनों का चालान काटा जा चुका है, जिसको लेकर बिना हेलमेट व बिना कागजात के चलने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें