बहराइच : 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा किया गया मानव चिकित्सा शिविर (OPD) का आयोजन

बहराइच l 59वीं वाहिनी  सशस्त्र सीमा बल, नानपारा के द्वारा ग्राम – घुमनाभारु में मानव चिकित्सा शिविर (OPD) का आयोजन श्री कैलाश चन्द रमोला कमांडेंट, 59 वाहिनी के तत्वाधान में किया गया  जिसमें डा. आकिब अजाज (GDMO) द्वारा 27 ग्रामीणों  का चिकित्सीय जांच कर चिकित्सीय टीम के द्वारा निःशुल्क दवाई वितरण की गई। इस शिविर आयोजन के तहत ग्राम- घुमनाभारु के ग्रामीण लाभान्वित रहे । 

इस अवसर पर डॉ. आकिब अजाज (GDMO) के द्वारा ठण्ड के मौसम में फैल रही विभिन्य संक्रमण बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक एवं साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (सा.) सुग्रीव प्रसाद , ग्राम प्रधान के  साथ अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल