Bahraich : साइकिल के कैरियर पर कब तक बैठेगा मुस्लिम समाज, सपा गद्दी कब देगी- ओम प्रकाश राजभर

Mihinpurwa, Bahraich : बलहा विधानसभा के ग्राम मधवापुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मधवापुर के इंदिरा नगर में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बनाए जाने वाले सद्भावना लॉन का विधिविधान से हवन-पूजन कर शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात गंगापुर मंडी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित जन जागरूकता महासम्मेलन में पहुंचकर सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग एसआईआर फार्म अवश्य भरें। इससे छूटने पर काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आरक्षण का सबसे ज्यादा नुकसान समाजवादी पार्टी ने किया है।

आगे संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने मुस्लिम समाज से अपील की कि मुस्लिम समाज के लोग भाजपा सरकार को हराने में लगे रहते हैं, लेकिन जिस मुस्लिम समाज ने चार बार अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाया, वह समाजवादी पार्टी के लिए केवल लोडर हैं, लीडर नहीं। उन्होंने कहा कि “कैरियर पर कब तक बैठेगा मुस्लिम समाज?”

सरकार द्वारा शीघ्र ही महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। पंचायत चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जनता से कराया जाना चाहिए, जिससे गरीबों को अधिक भागीदारी मिल सके।

आवास और शौचालय के विषय में उन्होंने कहा कि आप सभी ऑनलाइन फार्म भरें, शौचालय अवश्य मिलेगा। सरकार 15 लाख आवास, शौचालय, मुफ्त चिकित्सा और शिक्षा उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर चुकी है। उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटा और बेटी दोनों को समान रूप से पढ़ाएं। अगर पढ़ेंगे-लिखेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। जो मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष महामुनि राजभर, विधानसभा अध्यक्ष राम नक्षत्र मौर्य, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शोभावती, ग्राम प्रधान आशा देवी, ग्राम प्रधान रमेश मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम राजभर सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मुस्तैद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें