Bahraich : सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Bahraich : मूर्ति विसर्जन ड्यूटी जा रहे होमगार्ड जवानों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। दोनों को एंबुलेंस की मदद से शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख उन्हें आगे रेफर किया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई।

फखरपुर थाना क्षेत्र के दोगही बटुरहा के 40 वर्षीय रामाशंकर यादव पुत्र उदय राज और शिवनाथपुर बुबकापुर के 50 वर्षीय हरिप्रसाद पुत्र रत्न बाइक पर सवार होकर शहर के दरगाह थाना क्षेत्र में गणेश पूजा विसर्जन ड्यूटी पर बहराइच जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली देहात इलाके के कीर्तनपुर स्थित नवोदय विद्यालय के पास तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे दोनों काफी दूर तक घसीटते हुए चले गए।

दोनों जवानों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया। हालत गंभीर देख दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच लाया गया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। हरिप्रसाद की स्थिति गंभीर देख उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, रामाशंकर का इलाज बहराइच में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि हरिप्रसाद के सिर में गंभीर चोटें हैं और पैर की हड्डी भी टूटी हुई है। आज इलाज के दौरान लखनऊ में हरिप्रसाद की मौत हो गई।

इस घटना के बाद दोनों जवानों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हुई है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें