Bahraich : तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति व बेटी घायल

Bahraich : एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और 10 साल की मासूम बच्ची घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गोंडा से ऑटो बुक करके नानपारा लौटते समय यह हादसा हुआ। ऑटो में चालक समेत 4 लोग सवार थे। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया।

मृतक महिला की पहचान कोमल के रूप में हुई, जो नानपारा के कहारन टोला की निवासी थीं। उनका पति आदर्श और 10 साल की बच्ची उर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा बहराइच थाना जरवल इलाके के ओवर ब्रिज के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें