बहराइच : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक की मौत

  • ईद की खुशियां मातम में बदली बहन के घर ईदी देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
  • रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के मदन कोठी के निकट एफ आर एफ ढाबा के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सलमान के रूप में हुई, जो फखरपुर की नई बस्ती का निवासी था। वह अपने बहन के घर ईदी देने जा रहा था जब यह हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बस ने युवक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटा। चीख-पुकार सुनकर बस चालक ने जब तक बस को रोका, तब तक सलमान की मौत हो चुकी थी। यह घटना क्षेत्र में मातम का कारण बन गई, क्योंकि सलमान अपने परिवार का एकलौता पुत्र था।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी थाने में लाया गया। बताया जा रहा है कि यदि सलमान ने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई