बहराइच : नगर पंचायत कैसरगंज वार्ड संख्या पांच मतदाता सूची में भारी धांधली, याचिका दाखिल

बहराइच l कैसरगंज नगर पंचायत कैसरगंज के अंतर्गत 16 वार्ड और 31 बूथ आते हैं l वार्ड संख्या पांच से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सभासद प्रत्याशी अवध प्रताप सिंह ने मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर भारी आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दाखिल की है याचिका संख्या 4/70/2023 है। निर्दलीय सभासद प्रत्याशी “याची” का कहना है कि वार्ड संख्या 5 में क्रमशः 7 और 8 दो बूथ हैं निर्वाचन का कार्य देख रहे कैसरगंज तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने “याची” को चुनाव पूर्व जो मतदाता सूची उपलब्ध कराई थी ।

सभासद चुनाव को अवैध घोषित करने की मांग

वहीं उसमें बूथ संख्या 7 पर 752 मतदाताओं के नाम तथा बूथ संख्या आठ पर 736 मतदाताओं के नाम अंकित हैं परंतु मतदान के दिन मतदान कर्मियों के पास बूथ संख्या 7 की जो मतदाता सूची थी उस सूची में जो परिवर्धन सूची लगाई गई है उसमें 65 मतदाताओं के नाम अतिरिक्त बढे़ हुए हैं जो सिर्फ बूथ संख्या 7 पर ही बढ़़ाये गये हैं जबकि बूथ संख्या 8 पर कोई भी परिवर्धन नहीं किया गया है।

उक्त बढ़ोत्तरी में वार्ड संख्या 6 और अन्य वार्डो के मतदाता शामिल हैं जिसमें भी 14 नाम डबल पाये गये हैं। इसी प्रकार वार्ड संख्या 1 के 25 मतदाताओं के नाम वार्ड संख्या 5 में भी पाये गये हैं एवं वार्ड संख्या 2 के 19 मतदाताओं के नाम वार्ड संख्या 5 में भी अंकित पाये गये हैं इतना ही नहीं वार्ड संख्या 7 के 326 मतदाताओं के नाम वार्ड संख्या 5 में सम्मिलित पाये गये हैं वार्ड संख्या 10 के 7 मतदाताओं के नाम वार्ड संख्या 5 में भी मिले एवं 16 नाम दूसरी ग्राम पंचायत से वार्ड नंबर 5 में सम्मिलित किये गये।

वहीं वार्ड नंबर 5 की मतदाता सूची में 79 नाम मृतक पाये गये। कुल मिलाकर वार्ड संख्या 5 में 1553 मतदाता हैं जिसमें 497 मतदाता वार्ड संख्या 1, 2 ,6,10, की मतदाता सूची में सम्मिलित होने के पश्चात वार्ड नंबर 5 में भी डबल अंकित किया गया है। इस प्रकार 33% मतदाता, वार्ड नंबर 5 की मतदाता सूची में अवैध हैं याचिकाकर्ता ने चुनाव अवैध घोषित करने की मांग की है।

बताते चलें कि वार्ड नंबर 5 के निर्वाचित सभासद प्रत्याशी रोहित कुमार मौर्य का नाम बूथ संख्या 7 में क्रमांक 385 पर अंकित है तथा बूथ संख्या 8 पर क्रमांक 624 पर अंकित है उक्त प्रत्याशी द्वारा अपने दोनों क्रमांकों पर मतदान किया गया है जो पूर्णतयाः असंवैधानिक है।

इस प्रकार याचिकाकर्ता द्वारा न्यायालय से नोटिस भिजवा दी गई है जिसकी सुनवाई 20 जुलाई को होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें