
- प्रशासन पूरी सख़्ती और पारदर्शिता के साथ मुस्तैद
- उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह की निगरानी में हुई कार्यवाही, नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव रहे मौजूद
Kaiserganj, Bahraich : तहसील कैसरगंज के सभागार में बृहस्पतिवार को एसआईआर (SIR/नो मैपिंग) के अंतर्गत जारी नोटिसों के संबंध में व्यापक स्तर पर सुनवाई की गई। इस अहम कार्यवाही की कमान स्वयं उपजिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह ने संभाली। सुनवाई के दौरान बड़ी तादाद में नोटिस प्राप्त मतदाता मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने दस्तावेज़ व पक्ष प्रशासन के समक्ष पेश किए।
उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने हर एक प्रकरण को संजीदगी और बारीकी से सुना तथा अधिकारियों को इंसाफ़ और क़ानून के दायरे में रहकर कार्यवाही करने के सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया का मक़सद असल और पात्र मतदाताओं के हक़ूक़ की हिफ़ाज़त करना है, ताकि किसी भी नागरिक के साथ नाइंसाफी न हो।
दस्तावेज़ों की गहन जांच, निष्पक्ष निस्तारण पर ज़ोर
सुनवाई के दौरान नायब तहसीलदार कैसरगंज सचिन श्रीवास्तव ने प्रस्तुत अभिलेखों की जांच, रजिस्टरों का मिलान और सत्यापन की कार्यवाही कराई। अधिकारियों ने बताया कि सभी मामलों का निस्तारण दस्तावेज़ों के आधार पर किया जाएगा और उसी के अनुसार अंतिम सूची तैयार की जाएगी।
प्रशासन की अपील—समय पर पेश हों, परेशानी से बचें
उपजिलाधिकारी ने नोटिस प्राप्त मतदाताओं से अपील की कि वे तय तिथि और समय पर अपने वैध काग़ज़ात के साथ उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दिक़्क़त से बचा जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया शफ़्फ़ाफ़, निष्पक्ष और शासन के निर्देशों के अनुरूप पूरी की जा रही है। सुनवाई के दौरान तहसील परिसर में शांति व्यवस्था क़ायम रही और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नज़र आया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की उम्मीद जताई।










