
- डब्ल्यू टी आई ने की पहल
Mihipurwa, Bahraich : जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के लोहरा गांव में वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यू टी आई) के द्वारा हिंसक जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर एक प्रयोग किया गया है जिसके मद्देनजर बिग कैट्स प्रभावित घरों को घेर कर ” वन्य शिकारी जीव रोधी आवासीय समूह ” (PPH Cluster) का निर्माण किया गया है।
कारीकोट के लोहरा गांव में रामदेव, कनछेद, जोगेंद्र सिंह, राकेश, चुन्ना और पप्पू का घर सामुहिक रूप से एक साथ बना हुआ है जहाँ पिछले कई महीनों से तेंदुए जैसे अन्य वन्यजीव की दस्तक लगातार जारी है तेंदुआ इन जैसे घरों से कई मवेशियों को अपना शिकार भी बना चुका है। डब्ल्यू टी आई ने इन घरों को सुरक्षित करने के लिए एक आरंभिक प्रयोग किया और इन घरों को चारों ओर से लोकल उत्पादो जैसे बांस बल्ली और पीवीस नेट की जालियों से घेर कर वन्य शिकारी जीव रोधी आवासीय समूह का निर्माण कर सुरक्षित किया गया।
जालियों की ऊँचाई 13 से 15 फ़ीट रखी गई है जिसमें लोगों के आनेजाने के लिए दरवाजे भी लगाए गए हैं। साथ ही मोशन सेंसर लाइट से उजाले का इंतज़ाम भी किया गया है जो कि वन्यजीवो की गतिविधियो पर अपनी प्रतिक्रिया करेगा। सुरक्षा को बढाते हुए ऊपरी हिस्से में कटीले तार भी लगाए गए हैं साथ ही यहां पर सायरन भी लगाया गया है ताकि जानवरो के दिखते ही इसे बजाकर लोग एक दूसरे को सतर्क कर सके। गुरुवार को उद्घाटन के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसमें डब्ल्यू टी आई की ओर से स्कूल छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को आमंत्रित कर उन्हें जागरूक कर पीपीएच उद्घाटन सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागत एसडीओ कतर्नियाघाट शिवाकांत शर्मा रहे जिन्होने इस प्रकल्प को ऐतिहासक बताया व मुख्य द्वार का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पहुचे डब्ल्यू टी आई के मानव वन्यजीव संघर्ष के डिवीजन हेड डॉ0 अभिषेक घोसाल ने बताया कि यह एक तरह का प्रयोग किया गया है कतर्नियाघाट के जंगल से सटे कई आबादी में ग्रह समूह है जहां तेंदुआ अक्सर दस्तक देते हैं ऐसे में लोगों को सुरक्षित करने के लिए इसी तरह का पीपीएच क्लस्टर का निर्माण कराया जाएगा। इस समारोह कार्यक्रम का कुशल संचालन फील्ड आफिसर अर्चित मिश्रा ने किया।
इस दौरान डब्ल्यू टी आई की फील्ड आफिसर ज्योति अंतिल, वन रेंज अधिकारी निशान गाढ़ा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,वन दरोगा पीडी कनौजिया, प्रधान लोहरा पार्वती देवी प्रतिनिधि केशवराम चौहान, पीआरटी संतराम, सुभाष सिंह, लालबहादुर , मदनलाल , आनिल आदि मौजूद रहे।










