बहराइच: जयकारों और डीजे की धुन पर हुआ राधा–कृष्ण प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन

बहराइच, नानपारा तहसील: विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा स्थित सगरा कुटी राम-जानकी मंदिर पर श्री राधा-कृष्ण प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया। इस दौरान थाना रूपईडीहा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौकस रही।

बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जन्माष्टमी के छठवें दिन बीते शनिवार को देवरा, कल्यानपुर, नव्वागांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों की राधा-कृष्ण प्रतिमाओं का विसर्जन मंदिर स्थित सरोवर में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से किया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने राधे-कृष्ण के जयकारों के साथ मूर्तियों का विसर्जन किया।

विसर्जन स्थल सगरा कुटी मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु व मेलार्थी देर रात तक मौजूद रहे। मेले का समस्त आयोजन पूर्व प्रधान शिवकुमार वर्मा व कमेटी सदस्यों की देखरेख में संपन्न हुआ।

मौके पर प्रधान अश्विनी वर्मा, विनोद वर्मा, इकराम खां, पूर्व प्रधान आज्ञाराम यादव सहित प्रदीप त्रिपाठी, जितेंद्र पाठक, सांवली गुप्ता, पेशकर वर्मा, लालता यादव आदि मौजूद रहे।

इस दौरान थाना रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेश कुमार सिंह, संतोष यादव, रमाशंकर यादव, विशाल पाठक, वीरेंद्र सिंह, आरक्षी रामाशीष वर्मा तथा महिला आरक्षी कनक और प्रियंका वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें