बहराइच : सुजौली व चफ़रिया मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

बहराइच। ब्लॉक मिहिपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर बप्पा जी गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के साथ ही सभी विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की योजना का प्रचार प्रसार भी किया गया। वहीं पूरे जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा  मिहीपुरवा के सुजौली व चफ़रिया गांव पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत हुआ।

मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री वीर चंद्र वर्मा रहे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, साथ ही सरकारी योजनाओं के स्टाल भी लगाए गए।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार सभी ग्राम सभा में यात्रा निरंतर जारी है। ग्राम प्रधान चफरिया अज़ीज़ अहमद व जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा जितेंद्र तिवारी ने अपनी ग्राम पंचायत का नेतृत्व किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर चंद्र वर्मा, वशिष्ट अतिथि घूरे प्रसाद मौर्या, जिला कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्र तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष संतोष मौर्या, विद्याप्रकश, संदीप पोरवाल, हर्षित गुप्ता, तरुण तिवारी, प्रिंस तिवारी समाजसेवी व ग्राम विकास अधिकारी दीपक चौधरी, उमेश यादव, शिवा जी पोरवाल, शाजिद अली कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से एडीओ कोऑपरेटिव उमेश यादव नें किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी विभागों के स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल