बहराइच। विकास खण्ड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढौली के पंचायत भवन मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ई.विपेन्द्र सिंह,विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री संजय राव, खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय व ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन का ग्राम प्रधान ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया l कार्यक्रम मे एलसीडी के मध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को चौराहों पर चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया l
कार्यक्रम मे सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, सौचालय प्रमाण पत्र का किया वितरण, कार्यक्रम मे किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,जल जीवन मिशन,खाद रसद विभाग द्वारा योजनाओं संबंधी सहित अन्य तमाम योजनाओं को गहनता से जानकारी दी,और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया।
स्वस्थ विभाग द्वारा द्वारा निशुल्क जांच व दवा का वितरण किया गया, आयोजित कार्यक्रम मे मौजूद लोगो को मुख्य अतिथि ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंने देश की एकता को शुद्धण करने का दिलाया संकल्प, इस अवसर पर ग्राम ,सहित तमाम अधिकारी व लाभार्थी रहे मौजूद।