
अमृत महोत्सव पर सीएचसी चरदा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला
नानपारा तहसील/बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने किया। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभा को संबोधित करते हुए नानपारा विधायक श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री समूचे प्रदेश में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए नि:शुल्क स्मार्ट कार्ड व गोल्डन कार्ड बनवा कर बेहतर इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएचसी से लेकर जिला अस्पतालों में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराई जा रही हैं। जिससे प्रदेश के सभी वर्ग लाभान्वित हो सके। वही सीएचसी अधीक्षक आर एन वर्मा ने बताया की कई बीमारिया, खासकर गैर संचारी रोग या हमारे जीवनशैली संबंधी बीमारी जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ह्रदय रोग, और कैंसर को स्वस्थ जीवन शैली और प्रारम्भिक पहचान और उपचार की शुरुआत से किसी इंसान में बीमारियों से उत्पन्न होने वाली जटिलताओ को रोका जा सकता है।
आयोजित स्वास्थ्य मेले में लोगो को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की सुविधाएं स्टॉल लगाकर प्रदान की गई। स्वास्थ्य सुबिधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई एवं सुबिधाओं का लाभ लेने के लिए जरुरी जानकारी भी दी गई। ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सुबिधाजनक तरीके से स्वास्थ्य सुबिधाओ का लाभ ले सके। निपुण चिकित्सको द्वारा गंभीर बीमारिया एड्स, कैंसर आदि के सम्बन्ध में उचित परामर्श दी गई। उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, दिग्विजय सिंह राणा,अभिषेक सिंह, पियूष सिंह, ललित त्रिपाठी,पंकज वर्मा व सीएससी अधीक्षक डॉ आर वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर राजेश कुमार, नवाबगंज पीएचसी प्रभारी डॉ धर्मवीर सिंह, डॉ महेश,डॉ धर्मेंद्र गौतम, हरिराम आर्य, शरद मिश्रा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।










