बहराइच: प्राचीन एवं पौराणिक स्थलों के विकास हेतु सरकार प्रतिबंद्ध- डॉ आनंद गोंड

बहराइच : प्रसिद्ध धर्म स्थलों के विकास व निर्माण हेतु सांसद बहराइच डॉ आनंद कुमार गोंड़ द्वारा पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दिए गए पत्र के माध्यम से जनपद के भूल भूलिया बाबा मंदिर सेमरी मलमला मिहीपुरवा, बुढ़वा बाबा मंदिर रामपुर धोबियाहार शिवपुर, मंगलीनाथ मंदिर राम नगर सेमरा नवाबगंज, कर्पूरे बाबा मंदिर बांग्लाचक रिसिया, मोहम्मदा समय माता मंदिर सलारपुर चित्तौरा सहित अन्य मंदिरों के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार और सुदृढ़ीकरण के साथ प्राचीन एवं पौराणिक महत्व के स्थलों पर आगन्तुक श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं हेतु आग्रह किया गया था।

पर्यटन विभाग द्वारा लगभग पांच करोड़ रूपये प्रति मंदिर 75-75 लाख स्वीकृत किया गया है। आवंटित धन से सात मंदिरों का विकास कार्य कराया जायेगा।
सांसद बहराइच डॉ आनंद कुमार गोंड ने बताया है कि सीमावर्ती जनपद की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रति डबल इंजन की सरकार प्रतिबंद्ध है एवं सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओ में शामिल भी है।साथ हीं आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर चरणबद्ध तरीके से विकास कराया जाएगा।

नवाबगंज स्तिथि मंगलीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु आवंटित धनराशि के उपलक्ष्य पर अतुल सिंह (प्रधान), अरविन्द कुमार वर्मा, विनोद गिरि, वैभव सिंह, जीतेन्द्र शर्मा, अनूप मिश्रा, पिंटू गुप्ता, अजय सिंह, जीतेन्द्र सोनी सहित अन्य समाजसेवियों ने लोकप्रिय सांसद को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ये भी पढ़ें:

क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/

सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत