
Mihinpurwa, Bahraich : तहसील प्रशासन मिहींपुरवा ने स्थानीय छात्राओं को आज सरकार की मंशा अनुसार एक विशेष पहल के तहत “एक दिन की अधिकारी” बनाकर प्रशासनिक कार्यों का अनुभव दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना था।
कार्यक्रम के तहत चयनित छात्राओं ने विभिन्न पदों का कार्यभार संभाला। उप जिला अधिकारी का प्रभार बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री सावित्री ने संभाला। तहसीलदार की कुर्सी पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री निशा और नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री निशा कुमारी ने कार्यभार संभाला। उन्होंने जनता से मिलने वाली शिकायतों को सुना, अधिकारियों से संवाद किया और फाइलों की समीक्षा की। छात्राओं ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन का यादगार क्षण रहेगा और इससे उन्हें समाज सेवा के प्रति प्रेरणा मिली है।
उप जिलाधिकारी रामदयाल ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्राओं में जिम्मेदारी और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करती हैं। उन्होंने नारी सशक्तिकरण और नारी सम्मान के क्षेत्र में भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित करने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ब्रह्मा दिन यादव, नायब मथुरा प्रसाद तथा सभी तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर जल्द होगी कार्रवाई
Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण