
Bahraich, Jarwal : भोर की सुबह एक बच्ची के लिए काल बन गई। जब वह खेलते समय तालाब के किनारे पहुंची, पैर फिसलने से डूबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में बबलू की तीन वर्षीय बेटी परी शुक्रवार को खेलते समय तालाब के किनारे पहुंच गई, जहाँ पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई और डूब गई। परिजन बच्ची को ढूंढते हुए तालाब के पास पहुंचे, तो वह पानी में डूबी हुई मिली।
बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।















