
मिहींपुरवा, बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा पिपरा सेमराहना की एक बालिका को तेंदुआ ने जंगल से निकल कर हमला कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजनों ने हल्ला मचाया। जिससे तेंदुआ बालिका को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। बालिका के गर्दन पर गहरे जख्म हैं। परिजनों ने घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर उपचार के लिए लाए जहां चिकित्सकों द्वारा बालिका का प्राथमिक उपचार किया गया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत सेमरहना गांव निवासी रामभुवन की पुत्री संजना उम्र लगभग 14 वर्ष घर के बाहर बैठी थी। घर के सामने सड़क पार जंगल से निकलकर तेंदुआ ने बालिका पर हमला कर दिया। बालिका की चीख-पुकार सुनकर परिजनों और ग्रामीणों ने हल्ला मचाया। जिससे तेंदुआ बालिका को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। चिकित्सक अरविंद कटियार ने बालिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रधान प्रतिनिधि शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने सूचना वन विभाग और पुलिस को दिया। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार कनौजिया तथा वनदरोगा कमला प्रसाद पाल व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने जांच की साथ ही ग्रामीणों को जागरूक भी किया। प्रधान प्रतिनिधि शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने पीड़ित को पांच हजार रुपए की सहायता दी।
वन विभाग के वन दरोगा कमला प्रसाद पाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचकर बालिका के परिजनों से हाल-चाल लिया और वन विभाग की ओर से पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। मौके पर मूर्तिहा कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।
यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में बारिश से आई आफत, सड़कों पर भरा पानी, घरों के डूबने का बढ़ा खतरा