
बहराइच : विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के विभिन्न गांवों से चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज पर कांवरिया जल भरकर गोला गोकरण नाथ छोटी काशी बाबा पर जल चढ़ाया जायेगा। पावन पर्व भोलेनाथ शंकर का सावन महीना चल रहा है।
न्याय पंचायत कारीकोट के विभिन्न ग्रामों से हजारों की संख्या में शिव भक्त विगत कई वर्षों से सावन के महीने में गांव से जाकर चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज से जल भरकर गोला गोकरन नाथ, बुढ़वा बाबा, व अन्य शिव स्थलों पर चढ़ाते है। शनिवार को कांवरियों ने चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज से जल संकल्प कराकर गोला गोकरन नाथ छोटी काशी को रवाना हुए।
बोल बम की गूंज के साथ सोमवार को जल चढ़ाया जायेगा। दूर-दूर तक काफी देर तक सुनाई देती रही हर हर महादेव की आवाज। इस मौके पर चफ़रिया प्रधान अज़ीज़ अहमद, विधानसभा आईटी संयोजक तरुण तिवारी, आकाश गुप्ता, प्रिंस तिवारी, प्रखण्ड संयोजक राम सिंह व भक्तगणो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/