
Bahraich : पयागपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित जगदेव यादव हत्याकांड को लेकर इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (IRO) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि हत्या के इतने दिन बीत जाने के बावजूद दोषियों पर सख़्त कार्रवाई न होना बेहद चिंताजनक है।
गगन यादव ने कहा कि जगदेव यादव की नृशंस हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित परिवार आज भी न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी केवल आश्वासन देकर अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि प्रशासन निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करता, तो यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
परिजनों से बातचीत के दौरान गगन यादव ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि यह लड़ाई केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि न्याय और कानून के सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बालेन्द्र श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने भी घटना को लेकर रोष जताया और शीघ्र न्याय की मांग की। गगन यादव ने अंत में कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार को कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीरता दिखानी होगी, तभी आम जनता का विश्वास बहाल हो सकेगा।










