Bahraich : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Rupaidiha, Bahraich : स्थानीय पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि रुपईडीहा थाने में नाबालिग बालिका को भगाने के आरोप में रिंकू निषाद पुत्र स्वर्गीय आशाराम निषाद निवासी वितनिया दाखिला लखैया, थाना नानपारा, जनपद बहराइच के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था।

उप निरीक्षक शिवानंद सिसोदिया और आरक्षी सिकंदर राजभर ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को केवलपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें