बहराइच : निशुल्क मिनी किट सिर्फ पंजीकृत कृषकों को ही मिलेगा – केंद्र प्रभारी

बहराइच, पयागपुर : शासन की तरफ से मिलने वाला निशुल्क मिनी किट अब उसी कृषक को मिलेगा जिसने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया होगा। किसान सेवा केंद्र, पयागपुर के प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि 1 सितंबर से 25 सितंबर तक शासन की तरफ से मिलने वाला निशुल्क मिनी किट लगातार जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा रहा है। अब तक 126 किसानों ने मिनी किट (लाही के बीज के लिए) ऑनलाइन बुकिंग करा ली है।

प्रभारी ने बताया कि सभी न्याय पंचायतों में कृषि विभाग के कर्मचारियों को किसानों को जागरूक करने के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मिनी किट में लाही, चना, मसूर, मटर आदि शामिल हैं, जो बुकिंग के बाद ही मिल सकेगा। बिना बुकिंग के किसान शासन की तरफ से मिलने वाले निशुल्क बीज से वंचित रह सकते हैं।

लालपुर और खुटेहना न्याय पंचायत में कृषि विभाग के कर्मचारी राहुल पांडे को लगाया गया है। वहीं, शेषराम मौर्य को बभनियाव, सुभाष चंद्र, अनंतराम वर्मा, कुशभवना, बसंत गुप्ता, हसुवापारा, सुनील त्रिकोलिया सहित नौ न्याय पंचायतों के किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें