बहराइच l उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना आयुष आपके द्वार के क्रम में जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच के मार्गदर्शन में डॉ राजेश कुमार प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुंडासर के द्वारा रुकनापुर ग्राम सभा में इरफ़ान अहमद के आवास पर निशुल्क चिकित्सा शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कैंप में सर्दियों में मौसम से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु एक गोष्ठी का भी आयोजन डॉक्टर राजेश कुमार द्वारा किया गया शिविर में हृदय रोग ,उच्च रक्तचाप, प्रमेय ,वात रोग ,गठिया बाई वह पेट संबंधित बीमारियों के बारे में विस्तार से गोष्टी के माध्यम से बताया गया तथा निशुल्क औषध वितरण भी किया गया।
उपरोक्त शिविर कैंप गांव की अल्पसंख्यक आबादी में आयोजित कर लोगों को लाभ पहुंचाया गया इस प्रकार के आयोजन से लोग काफी खुश हुए तथा सरकार की योजनाओं की काफी सराहना की तथा आगे भी जनहित में ऐसी सुविधा सरकार द्वारा आयुष आपके द्वार के माध्यम से मिलती रहने की अपील भी की इस अवसर पर चिकित्सालय स्टाफ राजू वाल्मीकि मेराज अहमद, मो जावेद,मो फैसल,अजीमुद्दीन,पहलवान,तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।