बहराइच : संदिग्ध परिस्थितियों में चार बंदरों की मौत

बहराइच, पयागपुर : सरयू नहर खंड-5 सेवढा गांव के बाहर नहर पटरी पर शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने चार बंदरों को मृत अवस्था में देखा। इसकी सूचना वन विभाग और स्थानीय चौकी खुटेहना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने मृत बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय कलाम सतरही भेजा।

ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा ने बताया कि नहर पटरी के किनारे चार लाल रंग के बंदर मृत पाए गए। उनके पास मीठा रखा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि किसी ने जानबूझकर इन बंदरों को जहर देकर मारा है। पशु चिकित्सा अधिकारी कलाम सतरही सुखदेव सिंह ने बताया कि बंदरों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा के साथ ग्रामीणों ने मृत बंदरों को समाधि देकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें