
बहराइच, कैसरगंज। कैसरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कर्सर बटोरा के निकट विजय सिंह फार्म हाउस के पास शनिवार रात करीब 9 बजे चार बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस और एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह मौके पर ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बाकी तीन और बदमाशों को भी पुलिस ने धर दबोचा। चार बदमाश परशुराम मोर, प्रदीप यादव, आलोक सिंह, साकेत रावत अब पुलिस की गिरफ्त में है।
एडिशनल एसपी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रैकवार की हत्या के इरादे को लेकर बाराबंकी से चार बदमाश आए थे, जिनमें से चारों बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे को नाकाम करते हुए एक बड़े होने वाले हादसे को टाल दिया, जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
यह भी पढ़े : भारत-चीन संबंधों से नेपाल को आपत्ति! ‘लिपुलेख’ के रास्ते व्यापार को लेकर ओली ने जताई नाराजगी