बहराइच। अब जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग बाराबंकी बहराइच रूपईडीहा को फोर लाइन में परिवर्तित किया जाएगा।इसके लिए एनएचएआई की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में जरवल से बहराइच तक सड़क फोर लेन में परिवर्तित होगा। इसके लिए डीएम ने पत्र जारी करते हुए सर्किल रेट को पूर्व की तरह रखने के निर्देश भी दिए हैं। केंद्र सरकार के सड़क मंत्रालय की ओर से बाराबंकी से रुपईडीहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। की जानकारी भी मिली है। वही दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बहराइच के जरवल से जिला मुख्यालय तक पहले चरण में मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा।
इसके लिए दो माह पहले ही टेंडर निकाला गया था। अब जमीन अधिग्रहण की तैयारी भी शुरू की गई है। इसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिग्रहण की जद में आने वाले तहसीलों के उप जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सर्किल रेट पूर्वरत रखने और कोई परिवर्तन न करने के निर्देश भी दिए हैं। डीएम का कहना है कि एनएचएआई के निदेशक सौरभ चौरसिया के पत्र पर ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि टेंडर के समय सरकार की ओर से निर्धारित खेत और अन्य जमीन की खरीद सर्कल रेट पर ही किया जायेगा। इसके लिए डीएम ने कैसरगंज, महसी और सदर तहसील के एसडीएम को पत्र जारी किया है। इन तीन तहसीलों की 91 ग्राम पंचायत से जमीन फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सरकार की ओर से खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण का सड़क निर्माण पूरा होने के बाद दूसरे चरण के लिए अन्य तहसील के ग्राम पंचायतों की सूची जारी की जायेगी।
सबसे अधिक कैसरगंज तहसील के गांव होंगे शामिल
जरवल। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि सदर तहसील के 10 महसी के सात और कैसरगंज तहसील के 74 गांव की जमीन उपग्रहीत की जाएगी। सबसे अधिक ग्राम पंचायत कैसरगंज तहसील के शामिल हैं।
शामिल ग्राम पंचायत एक नजर में
जरवल। बहराइच तहसील के ग्राम पंचायत भोगाजोत, सोहरवा, झांसा बनवारी, मोहम्मद नगर, आंधराचक, बिस्वारिया बसीरगंज, सोहरियावा, रायपुर और शेख दाहिर शामिल है। जबकि महसी तहसील के तमाचपुर, भोगजोत, सिसई हैदर, गजपतिपुर, हेमरिया, टेडवा बसंतपुर, शेख दाहिर और कैसरगंज तहसील के कीर्तनपुर, अलादादपुर, मरौचा, बतुरहा, माधवपुर, गाजीपुर, खालिदपुर, हैबतपुर इंदौर, अंगनापारा, बीबीपुर, शिवराजपुर, महमूदपुर, माहुरी कला, अजीजपुर, गजाधरपुर, टेड़वा उजार, तेडवा अल्पी मिश्रा, परसेंडी, लालपुर, जलालपुर, रुकनापुर खुर्द, कुंडासर, बखरौली कनपुरवा, देवलखा और विजयपुर समेत 74 गांव शामिल है।