बहराइच : सौभाग्य योजना फेज 3 विद्युतीकरण का शिलान्यास, विधायक सुभाष त्रिपाठी ने किया भूमिपूजन

बहराइच, कैसरगंज। विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत विधानसभा पयागपुर के ब्लॉक कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम इच्छापुर में विद्युतिकरण कार्य का शिलान्यास विधायक सुभाष त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा विधिवत हवन पूजन पश्चात संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बताया गया कि यह शिलान्यास RDSS (LOH) योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में ग्रामीण विद्युत वितरण को मजबूत करना और स्थानीय विकास को गति देना है।

सुभाष त्रिपाठी ने कहा,”हमारा प्रयास है कि हर गांव में बिजली की सुविधा पहुंचे और जनता के मूलभूत अधिकारों की पूर्ति हो। इस प्रकार के कार्य स्थानीय विकास और रोज़मर्रा की सुविधाओं को बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे।”

कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने शिलान्यास के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी कैसरगंज ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह, फखरपुर के प्रमुख‌ मुन्ना सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ महेंद्र पाठक, जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह, मण्डल अध्यक्ष रामनिवास निषाद,डा नीरज‌ पाण्डेय, प्रधान रामू सिंह, त्रिवेणी सिंह, राजेश लोधी, वेद सिंह, दिलीप सिंह,देवराज सिंह, चन्द्रभान सिंह,मुन्नालाल गुप्ता आषीश भूटानी, पंकज राव, अजय सिंह,सी पी सिंह,अजय सिंह, बृजेश सिंह,विजय भान सिंह, अरविन्द वर्मा,अरविन्द सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग व विद्युत विभाग अधिकारी कर्मचारी गण अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें