बहराइच : ह्रदयगति रुक जाने से सपा की पूर्व सांसद रूवाब सईदा का हुआ निधन

बहराइच। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व बहराइच की पुर्व सांसद श्रीमती रुवाब सईदा के निधन पर पार्टी के जिला कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन पार्टी अध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में कई गई। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उनके योगदान पर चर्चा की गई। सपा जिलाध्यक्ष रामहर्षयादव एडवोकेट ने उनके निधन शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “श्रीमती रुवाब सईदा के निधन से बहराइच के सामाजवादी आन्दोलन का एक युग समाप्त हो गया है।

एक शिक्षक के रूप में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए न केवल जन जागरण किया अपितु अध्यक्ष जिलापंचायत व सांसद के रूप में अपने पति स्व 0 डाक्टर वकार अहमद शाह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बहराइच के विकास में अपनी अविस्मरणीय भूमिका का निर्वाहन किया। इस अवसर पर समाजवादी चिंतक पार्टी के प्रांतीय कार्य कारवाई के सदस्य डा0 राधेश्याम वर्मा ने उनके जीवन के कुछ संस्करणों को साझा किया।

शोक सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता भगत राम मिश्र, पूर्व विधायक रमेश गौतम, पूर्व विधायक के के ओझा, उपाध्यक्ष अनिल यादव, साहित्य कार आर डी शर्मा, सचिव अकील अहमद जिलासचिव आनन्द यादव एडवोकेट, मिथुन वाल्मीकि , सिंह जादौन,पूर्व प्रमुख सत्य देव सिंह, महिला सभा की जिलाध्यक्ष मन्नू देवी ,सुमन शर्मा,हुस्न आरा, श्रीमती रुकसार शाह,निशी खां,हुमैरा,सत्यम बाजपेई, डाक्टर गौरव यादव, मोहम्मद आसिफ, अन्नू गुप्ता, लालजी यादव एडवोकेट, रामतेज यादव एडवोकेट, जेपी यादव एडवोकेट, जयसिंह यादव एडवोकेट, दीपक यादव, दिनेश लोधी,जनवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौहान, करुणेश त्रिवेदी, शैलेश सिंह शैलू,सुनील यादव, धर्मेन्द्र,आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल