
बहराइच, कैसरगंज। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आज संदीप सिंह बिसेन ब्लॉक प्रमुख की अगुआई में कई हजारों की संख्या में लोगों ने खैर मक़दम किया बृजभूषण ने लोगों से कहा कि कैसरगंज जनता के लिए जी जान से हमेशा न्याय के लिए लड़ता रहूंगा।
सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की पूरी कोशिश करता रहूंगा आज शुक्रवार के दिन बृजभूषण शरण सिंह का काफिला कैसरगंज से गुजरते वक्त कई हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने जोरदार तरीके से स्वागत खैर मक़दम किया।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज सुनील सिंह , अखंड प्रताप शाही , संदीप सिंह बिसेन, ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज मोहम्मद अनस, रईस मलिक, डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह डायरेक्टर जीबी हॉस्पिटल कैसरगंज, राघवेंद्र प्रताप सिंह , बृजेश सिंह राठौड़, डॉक्टर कासिम खान, उमेश सिंह जैन मंडल अध्यक्ष भाजपा कैसरगंज शिवानंद सिंह एवं हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’










