
बहराइच : विशेश्वरगंज बस स्टॉप के पुरैना मोड़ पर सपा नेत्री मंजू चौधरी के आवास पर समाजवादी पार्टी की ओर से ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष बालेन्द्र श्रीवास्तव तथा पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार और अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने पयागपुर नगर पंचायत के विकास कार्यों को ठप करने का आरोप वर्तमान विधायक पर लगाया। उन्होंने कहा कि द्वेष भावना के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष का खाता सीज किया गया, किंतु माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुनः पद बहाल किया गया।
उन्होंने कहा कि जब जनता ने जनाधार देकर बालेन्द्र श्रीवास्तव को नगर पंचायत का अध्यक्ष चुना, तो कुछ लोगों को यह हार स्वीकार नहीं हुई। बिना नाम लिए उन्होंने आरोप लगाया कि वे अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और जनता के हित में होने वाले विकास कार्यों में लगातार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि जनता यह सब देख रही है और आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देकर इसका जवाब अवश्य देगी।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश त्रिपाठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सदानंद शुक्ला, श्यामलाल राजपूत, श्याम बिहारी वैश्य, मालिक राम शर्मा, राजकुमारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय