
बहराइच, जरवल: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल शाखा जरवल के महामंत्री कफील अहमद उर्फ लड्डन खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी उनके परिवार से मिलने घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
बताते चलें, स्वर्गीय लड्डन खान न केवल व्यापारी नेता थे बल्कि खाकसार जैसी सामाजिक संस्था में भी महत्वपूर्ण पद पर आसीन रहे। यही नहीं, वे काफी समय तक बसपा में भी सक्रिय रहे।
पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जब स्वर्गीय लड्डन खान के जरवल स्थित घर पहुंचे तो उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात की और उनके इकलौते पुत्र कमाल अहमद उर्फ पप्पू खान से कहा, भाई, हमारे पुराने साथी अब बीच में भले ही नहीं हैं, पर हम हर समय सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर कस्बे की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल