
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट एक वैगन आर कार व टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को की शाम बहराइच की ओर से आ रही एक वेगन आर कार सामने से आ रहे एक टेंपो से आमने-सामने टकरा गए।
जिसमें टेंपो में सवार शमशेर व उसकी पत्नी आमीन निवासी सिराजपुर थाना फखरपुर व गयादत्त निवासी बौण्डी उसकी पुत्री नीरू तथा नीरू की 4 माह की पुत्री नैंसी घायल हो गयी। यातायात की स्थिति सामान्य है।