बहराइच: घर में लगी आग मवेशी सहित घर का सामान जलकर राख

मिहींपुरवा,बहराइच । थाना कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना अमृतपुर के लालापुरवा मजरा में नंदराम गौतम पुत्र गोकरन के घर में आग लग गई ।जिससे एक बकरी जलकर मर गई वहीं एक बकरी व एक गाय झुलस गई ।

घर में लगी आग को बुझाने में नंदराम की बहू मीना पत्नी भरत का हाथ झुलसा जिसे सीएससी मोतीपुर इलाज हेतु लाया गया। मौके पर हल्का लेखपाल अरुण कुमार ने पहुंचकर निरीक्षण किया। फौरीतौर पर राहत के लिए कोटेदार पंकज द्वारा पीड़ित को राशन दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें