बहराइच: बीती रात दूकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख


बहराइच थाना फखरपुर क्षेत्र के रुकनापुर डीहा में बीती रात गुमटी में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार नियाज अहमद पुत्र सिद्दीक निवासी रुकनापुर खुर्द डीहा अपने घर के सामने जीवन यापन करने के लिए गुमटी की दुकान रखे हुए थे जिसमे गृहस्थी का सामान बेचते थे बीती रात 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिश के कारण दूकान में आग लगा दी l जब तक लोग समझ पाते आग बे काबू हो गया और दूकान सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया l

दुकान के बगल में रखी फ्रिज व चारपहिया वाहन कों आग अपने आगोश में ले रहा था की घर में सो रहें नियाज अहमद को आग लगने का पता चला शोर मचाकर लोगों कों इकट्ठा कर आग बुझाने की कोसिस की गयी l फ्रिज व बगल में ख़डी चार पहिया कों आग से बचा लिया लेकिन दूकान सहित सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित ने पुलिस व राजस्व टीम कों सूचना दिया था मौके पर 112 व लेखपाल ने जाँच किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें