
- सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली के घूरेपुरवा गांव का मामला
- झुलसे किसान का अस्पताल में जारी इलाज
मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के सुजौली थाना क्षेत्र के घुरे पुरवा गांव में आग के चलते एक किसान आग से झूलस गया जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सुजौली थाना क्षेत्र के घुरे पुरवा गांव निवासी जगदीश पुत्र सुंदर उम्र 52 वर्ष गांव के बगल में स्थित अपने खेत में गेहूं कटवाने के बाद कृषि कार्य कर रहा था l इसी दौरान अचानक खेत में हवा के चलते गेहूं के ठूठ में आग लग गई, उसको बचाने के चक्कर में किसान जगदीश में आग में झुलस गया l
इस दौरान मौके पर पहुंचे गांव के ग्रामीणों ओर जगदीश के परिजनों ने आग को बुझाया तब जाकर जगदीश की जान बची l इस दौरान जगदीश आग से काफी झुलस गया और उसके परिजन उनको इलाज के लिए सुजौली अस्पताल ले गए हैं जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक बदलते मौसम के चलते और लगातार बढ़ते तापमान के चलते गर्मी बढ़ती जा रही है और जिसके चलते खेतों में आग लगने की घटनाएं ज्यादातर हो रही है जिसके चलते क्षेत्रीय किसानों को चाहिए कि अपने खेत ओर घर के आसपास पानी की व्यवस्था करके रखें जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपको बुझाया जा सके।











