
- जब सपा विधायक बने सपा सुप्रीमो अखिलेश के दूत, भेजा है 50-50 हजार का चेक
Jarwal, Bahraich : जरवल के धनराजपुर में आकाशीय बिजली से मृत किसानों के परिजनों को सपा सुप्रीमो ने 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है।जिसे समाजवादी पार्टी ने मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। बताते चलें जरवलरोड के मोहम्मदपुर खुर्द धनराजपुर निवासी पेशकार (45)पुत्र रामअचल और राम सूरत उर्फ भल्लर (50) पुत्र हरपाल गांव के लोगों के साथ मावेशी चराने नदी के तट के किनारे गए हुए थे।बारिश से बचने के लिए दोनों छाता लगाकर उसी के नीचे बैठ गए। गरज चमक और कडक के साथ दोनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी।
समाजवादी पार्टी के कैसरगंज विधायक आनन्द यादव और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया 50-50 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजन मीरा देवी व साहेबदीन को सौंपा।इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी दुख की इस घडी में आपके साथ है।सपा सुप्रीमो ने आगे भी परिवार को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर हरनाम यादव,राकेश राव, रंजन यादव, अतीक अहमद, सुनील यादव, मनीष यादव,शत्रोहन, सांवल, हुसैनी यादव, प्रदीप यादव, मायाराम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।