बहराइच : रुपईडीहा में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, घर-घर जाकर खिलाई जा रही दवा

बहराइच, रुपईडीहा : फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान 10 अगस्त से 29 अगस्त तक क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है।

सीएचसी चर्दा के प्रभारी डॉ. महेश विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता और सुपरवाइजर घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाते हैं। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रह जाए।

इसी क्रम में सोमवार को रुपईडीहा के इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित एसएसबी चेक पोस्ट पर भी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया गया। यहाँ आने-जाने वाले हर यात्री को दवा खिलाई गई।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के वर्कर सत्संरण वर्मा, ममता देवी और अन्य कर्मियों ने सक्रिय सहयोग दिया।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें