
बहराइच: थाना खैरीघाट के ग्राम तकिया में मिट्टी काटने को लेकर दो पक्षों दुर्गेश और लालबाबू आदि में खुलेआम लाठी डंडों से मारपीट हुई। एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उनकी नहीं सुनी और दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की गयी। साथ ही उनका कहना है कि वो रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहे है।
इस संबंध में हुस्न बानो पत्नी साबिर अली ने एस पी सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। उनका का कहना है कि उनकी ओर से लिखित तहरीर दी गई थी फिर भी पुलिस ने रिपोर्ट न दर्ज करके दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली और उनके 7 लोगों को जेल भेज दिया।
महिला का कहना है कि वो रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रही है कोई सुनवाई उसकी नहीं हो रही है।पत्र में कहा गया कि पुलिस की भूमिका पक्षपात पूर्ण है उसकी रिपोर्ट दर्ज करके निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही की जाये।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/