Bahraich: खाद के फुटकर विक्रेताओं ने दुकान बंद कर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Bahraich: मिहींपुरवा में 27 जून को फुटकर उर्वरक दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी । व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री नहीं किया जा पा रहा है। इसलिए सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर रखी है। व्यापारियों का कहना है कि हमको सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाए तभी बिक्री की जा सकती है । सरकार द्वारा यूरिया का निर्धारित मूल्य 266.50 है।

जबकि व्यापारियों को लगभग 300 रुपए में मिल पा रही है। इस दौरान विरोध में कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों में प्रमोद कुमार अखिलेश खाद बीज भंडार, मनोज बीज भंडार मटेही कला, बलिस्टर खाद एवं बीज भंडार सर्रा कलां, राजेश बीज भंडार मटेही कलां, किसान सेवा केंद्र नेनिहा उमेश कुमार,जगदीश प्रसाद मौर्य बीज भंडार, अग्रवाल बीज भंडार सहित सभी प्रोपराइटर उपस्थित रहे। ज्ञापन के विषय पर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

देश की सुरक्षा से खिलवाड़…जानिए कैसे पाकिस्तानी महिला के इश्क में जवान बना गद्दार
https://bhaskardigital.com/playing-with-the-countrys-security-know-how-a-young-man-became-a-traitor-in-love-with-a-pakistani-woman/

भोपाल : रतलाम में आज रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड इम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव का आयोजन
https://bhaskardigital.com/bhopal-regional-industry-skill-and-employment-conclave-organized-in-ratlam-today/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें